मेरठ। अजगर किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाली महिला रसोइयां ने सोमवार को मानदेय में की गई वृद्धि का भुगतान कराने समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
दोपहर को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. महक सिंह के नेतृत्व में महिलाएं चौधरी चरण सिंह पार्क पहुंची। उनका कहना था कि वर्तमान में जिले में करीब नौ सौ महिलाएं हैं, जो सरकारी स्कूलों में मि-डे-मील बनाती हैं। उन्हें अभी 15 सौ रुपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा है। करीब छह माह पूर्व केंद्र सरकार की ओर से मानदेय में एक हजार की वृद्धि की गई थी लेकिन उसका भुगतान अभी तक हुआ है। मांग की कि सरकार द्वारा की गई वृद्धि का तत्काल भुगतान किया जाए।
उनका यह भी कहना था कि वह 11 माह मिड-डे-मील बनाती हैं, लेकिन मानदेय केवल 10 माह का ही मिलता है। वह पूरे माह का दिलाया जाए। उनकी नियुक्ति संविदा पर की जाए। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। मंडल अध्यक्ष अनीशा, रेखा, ओमवती, सरोज, मनीषा, रोशन, गुड्डी, संतोष, मीना, कुंती, गीता, रिहाना, अफरोज आदि शामिल रहे। उन्होंने मांग पूरी न होने पर वह बेमियादी धरने की चेतावनी दी।