राज्यमंत्री होम गार्डस व सिविल डिफेंंस चेतन चैहान ने किया होम गार्डस कार्यालय का निरीक्षण


शनिवार को राज्यमंत्री होम गार्डस व सिविल डिफेंंस चेतन चैहान ने किया होम गार्डस कार्यालय का निरीक्षण
मा0 योगी जी की सरकार में काम में लापरवाही व भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्त
होम गार्डस कार्यालयों के होंगे अंतर मंडलीय निरीक्षण, स्टाफ की कमी को किया जायेगा 




मेरठ। प्रदेश के होम गार्डस मंत्री श्री चेतन चैहान ने शनिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण स्थित होम गार्डस कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गत दिनों विभाग में जो भी घटनाये हुयी है वह बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि सरकार का भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेन्स नीति है। उन्होंने कहा कि यह मा0 योगी जी की सरकार है इसलिए काम में लापरवाही व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि होम गार्डस कार्यालयो के अंतर मंडलीय निरीक्षण भी कराये जायेगे। उन्होंने बताया कि होम गार्डस का मानदेय सरकार ने रू0 702 प्रतिदिन कर दिया हैै। मा0 मंत्री होम गार्डस, सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा व प्रान्तीय रक्षक दल विभाग श्री चेतन चैहान ने कहा कि होम गार्डस अपनी ड्यूटी ठीक प्रकार से करे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछा कि कार्य के दृष्टिगत कोई परेशानी हो तो उन्हें बताये। मा0 मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी व होम गार्डस अपनी परेशानी को जिला कमान्डेन्ट के माध्यम से उनके कार्यालय में भेज सकते है वह उस पर नियमानुसार पूरी मदद करेंगे। उन्होंने जिला कमान्डेन्ट को निर्देशित किया कि वह होम गार्डस से कार्य लें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के अभिलेखों को ठीक प्रकार से बनाये व उनका व्यवस्थित ढ़ग से रख-रखाव करे। उन्होंने कहा कि स्टाफ की यदि कोई कमी है तो उसको सम्यक विचारोपरान्त नियमानुसार दूर किया जायेगा। इस अवसर पर एडीसी अशोक चैधरी, सीसी जितेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर कमलेश चैहान, पीसीपी पाकिजा हबीब सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व होम गार्डस उपस्थित रहे।