हाई कोर्ट ने ख़ारिज की Fox Studio की याचिका

 बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' अब सिनेमा घरों में आ चुकी है। फिल्म को लेकर एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने फिल्म के मेकर्स से नाराज हो कर कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दाखिल कर दी थी कि फिल्म छपाक के मेकर्स ने उन्हें कोई क्रेडिट नहीं दिया है। 


पटियाला हाउस कोर्ट ने अपर्णा की याचिका पर गौर करते हुए छपाक पर अपना फैसला सुनाया था। कोर्ट ने छपाक की रिलीज से पहले निर्माताओं को फिल्म में अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने का आदेश दिया था। इसके बाद फॉक्स स्टूडियो ने दिल्ली हाई कोर्ट में पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर दिया था।  


दिल्ली हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को मद्देनजर रखते हुए याचिका पर सुनवाई की और पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को ही सही ठहराया है।


बता दें अब फॉक्स स्टूडियों छपाक की मार्केटिंग देख रहा है। फॉक्स का टारगेट है अधिक से अधिक ऑडियंस एकत्र करना। इस सिचुएशन में अगर फिल्म कोर्ट के मामले में फसती है तो फिल्म और फॉक्स दोनों के इमेज को नुकसान होगा।