बेबी डॉल कनिका कपूर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे 150 लोग

कनिका कपूर के फेर में कनपुरियों को-रोना आया



कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोहराम से लखनऊ के साथ कानपुर के लोगों को भी रोना आ रहा है। 13 मार्च को मामा के घर विष्णुपुरी स्थित कल्पना टॉवर के फ्लैट नंबर 902 में आईं कनिका के कार्यक्रम में करीब 150 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।


मामा के घर गृह प्रवेश की थी पार्टी


बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर नौ मार्च को लंदन से लौटकर 13 मार्च को कानपुर में मामा के घर पर गृह प्रवेश की पार्टी में आई थीं। यहां पर वह तीन घंटे रुकीं। पार्टी में उनके सगे संबंधी व रिश्तेदार समेत 23 लोगों के हाथ मिलाने और सेल्फी लेने की जानकारी सामने आई है। एक पोज फोटो में ही कनिका के साथ 18 लोग खड़े हैं। परिवार के छह सदस्य एवं चार रिश्तेदार कनिका के साथ रहे हैं। इसलिए यह सभी संक्रमण के हाई रिस्क में हैं। इन सभी को नमूने लेने के लिए संक्रामक रोग अस्पताल भेजा गया है।




कनिका के संपर्क में आए शहर के 68 लोग


सीएमओ के मुताबिक कोरोना संक्रमित सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में शहर के 68 लोग आए, उसमें से 10 बेहद करीबी हैं। मेडिकल टीम की स्क्रीनिंग में 32 संदिग्ध पाए गए हैं। उन्हें कोरोना वायरस (कोविड-19) का संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए हैलट के संक्रामक रोग अस्पताल (आइडीएच) लाकर नमूना लिया गया और फिर घर भेज दिया गया। पार्टी में शामिल 20 और को चिह्नित कर लिया गया है। सभी के थ्रोट एवं नेजल स्वाब का नमूना ले लिया गया है। जरूरत पडऩे पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। सागर विला अपार्टमेंट की युवती को बुखार आने पर नमूना लिया गया है।