भवन में वित्त समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया

माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 12:00 बजे समिति कक्ष प्रशासनिक भवन में वित्त समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए
1-   वर्ष 2020- 2021  मैं विश्वविद्यालय की 138 करोड़ आय के सापेक्ष 144 करोड़ गया होगा।  सहारनपुर विश्वविद्यालय बन जाने के कारण 6 करोड़ की आय कम होगी।
2-  विश्वविद्यालय में हर विभाग में एक स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी। 
3-  विश्वविद्यालय के सफाई कर्मचारियों को अब मास्क जूते और दस्ताने उपलब्ध कराई जाएंगे।
4-  विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता को जांचने के लिए आईआईटी रुड़की की टीम से कराई जाएगी।
5-  विश्वविद्यालय के हर घर में  गेल का कनेक्शन कराया जाएगा इसके अलावा हॉस्टलों में भी गेल गैस का कनेक्शन कराया जाएगा।
6-  विश्वविद्यालय की एक करोड़ की लागत से बाउंड्री वॉल कराई जाएगी।
7-  अकाउंट , एफिलेशन,  और  परीक्षा विभाग को डिजिटल किया जाएगा।
8-  विश्वविद्यालय में स्थित चिकित्सालय में एक महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी।
9-  पत्रकारिता विभाग को बढ़ावा देने के लिए डायरेक्टर/  प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।
 बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर वाईवी मिला वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी कुमार शर्मा ,  अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन एके सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर आरके गुप्ता प्रोफेसर वीके वशिष्ठ मौजूद रहे।