नौचंदी मेले पर भी संकट के बादल वजह है कोरोना वायरस

मेरठ। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच शुक्रवार को सीएम ने बैठक कर 22 मार्च तक सूबे में सार्वजनिक स्थल पर होने वाले आयोजन रद करने के आदेश दिए। इस पर जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए एहतियात के तौर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के सामाजिक सम्मेलन रद कर दिए। कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए कुछ सामाजिक संगठन स्वयं आगे आकर अपने आयोजन स्थगित करने की पहल कर रहे हैं। इसके चलते जनपद के आगामी बड़े आयोजनों में से एक ऐतिहासिक नौचंदी व हस्तिनापुर मेले के आयोजन पर भी संकट के बादल गहरा गए हैं। क्योंकि नगर निगम द्वारा 22 मार्च को नौचंदी मेले का उद्घाटन किया जाना था। इसमें मेला समिति के सदस्य, पार्षद समेत अन्य प्रशासनिक व नगर निगम के अफसरों की भीड़ जुटती है। अलर्ट के बीच नगर निगम मेले के उद्घाटन की परंपरा निभाते हुए औपचारिक उद्घाटन कर सकता है। हालांकि नगर आयुक्त डा. अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि उद्घाटन को लेकर 17 मार्च को संयुक्त मेला समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। जिसमें मेले का प्रतीकात्मक उद्घाटन कराने का भी सुझाव रखा जाएगा। स्पो‌र्ट्स हॉस्टल बंद, कैंप स्थगित


कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग व कुश्ती के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर को स्थगित कर दिया गया। दोनों शिविर प्रदेश स्तरीय होने से इसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते। इसके साथ ही स्टेडियम में स्थित तीनों स्पो‌र्ट्स हॉस्टलों को भी 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया। खिलाड़ी होली की छुट्टी में घर गए थे उन्हें घर पर ही रुकने के निर्देश दिए गए हैं। अगले निर्देश के बाद ही उन्हें मेरठ लौटने को कहा गया। आरएसओ आले हैदर के अनुसार फिलहाल अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग चलती रहेगी और गंभीरता को देखते हुए उसे भी बंद किया जा सकता है। ये आयोजन भी स्थगित


-15 मार्च को कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल की ओर शहर के बेगमपुल स्थित एसजीएम गार्डन में आयोजित होली मिलन


- 16 मार्च को एसजीएम गार्डन लालकुर्ती में होने वाला सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम


18 मार्च को भाकियू की दिल्ली के जंतर-मंतर में होने वाली पंचायत


- 20 मार्च को शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज में होने वाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम


- चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेता जी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह और बृहस्पति भवन में सभी बाहरी आयोजन