नोएडा में कोरोना वायरस का पांचवां केस, पूरी सोसायटी 48 घंटे के लिए सील

दिल्ली से सटे नोएडा शहर में कोरोना वायरस का पांचवां मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-74 स्थित सुपर टेक कैपटाउन सोसायटी में कोरोना वायरस से संक्रमित नया मरीज मिला है। पीड़ित दस दिन पूर्व पत्नी के साथ यूरोप से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा और उन्हें सेल्फ आइसोलेट करने की नसीहत दी थी।



आपात स्थिति में ही कोई आ-जा सकता है सोसायटी में 


वहीं, रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद डीएम बीएन सिंह ने सेक्टर-74 स्थित एक सोसायटी को शनिवार प्रात: 10 बजे से सोमवार प्रात : 7 बजे तक अस्थायी रूप सील करने के आदेश दिए हैं। इस अवधि तक सोसायटी से कोई भी बाहर नहीं आ जा सकेगा। सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही व्यक्ति व वाहन को अंदर आने जाने दिया जाएगा।


पत्नी को भी रखा गया आइसोलेशन वार्ड में 


सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि जिस व्यक्ति को आइसोलेशन पर रखा गया था और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजकर उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा है। डीएम बीएन सिंह ने सोसायटी को शनिवार प्रात : 10 बजे से सोमवार प्रात: 7 बजे तक अस्थायी रूप से सील कर दिया है। इस दौरान आपात स्थिति को छोड़कर किसी को सोसायटी में अंदर व बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसायटी में पहुंचकर वहां सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है।


चार पॉजिटिव केस पूर्व में आ चुके सामने


शहर में चार पॉजिटिव केस पूर्व में सामने आ चुके हैं। इनमें एक सेक्टर-78, दूसरा सेक्टर-100 व तीसरा सेक्टर- 41 में पाया गया था। इसके अलावा एक केस दिल्ली का है, वह नोएडा की कंपनी में काम करता है। विभाग ने उसे भी अपने रिकॉर्ड में शामिल किया हुआ है। इन तीनों मरीजों को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।


जिले में 16 कोरोना संदिग्ध हो रहे क्वारंटाइन


जिले में कोरोना पर काबू पाने के लिए चार जगहों पर क्वारंटाइन वार्ड व आइसोलेशन वार्ड बनाएं गए है। यह वार्ड सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ, सेक्टर- 39 स्थित नया जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स व गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बने अंबेडकर हॉसटल में बनाए गए हैं। यहां हालातों पर काबू पाने के लिए 16 लोगों को निगरानी पर रखा गया है। इनमें चाइल्ड पीजीआइ में 4 व जीबीयू के हॉस्टल में बने वार्ड में कोरोना मरीज की पत्नी समेत 12 लोग भर्ती है। इसके अलावा सेक्टर-39 में कोई मरीज अभी तक भर्ती नहीं किया गया है।