व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सतरंग कार्यक्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण चौधरी चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन में किया गया। जिसमें सीएम के विचार सुनने के लिए आइटीआइ साकेत समेत विभिन्न तकनीकि शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्रएं पहुंचे।
हालांकि इस कार्यक्रम का प्रसारण सभी तहसील और ब्लाकों में भी किया गया। डीएम अनिल ढींगरा और सीडीओ ईशा दुहन के साथ किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सतरंग के तहत शुरू की गई रोजगार व कौशल विकास की सातों योजनाओं ने युवाओं को खासा आकर्षित किया। कौशल विकास योजना के लिए प्रति जनपद दो लाख रुपये की घोषणा तथा कौशल पखवाड़े के आयोजन के लिए प्रति तहसील 25 हजार की राशि ट्रांसफर किए जाने पर जमकर तालियां बजी।
सीएम ने इस दौरान बताया कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। जिससे साफ है कि प्रदेश प्रगति कर रहा है। एक जनपद एक उत्पाद योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में 113 प्रकार के गुड़ बनाए जाते हैं। उन्होंने निराश्रित गोवंश के लिए आश्रय स्थल निर्माण समेत तमाम प्रयासों की जानकारी भी युवा वर्ग को दी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, श्याम मोहन, आलोक सिसौदिया, पी पी अत्रि नोडल प्रधानाचार्य, बनी सिंह चैहान प्रधानाचार्य के साथ उद्योग बन्धु, जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
कौतूहल बनी कार
कार्यक्रम के दौरान बृहस्पति भवन के द्वार के पास एक नैनो कार कौतूहल का विषय बनी थी। कार मालिक ने इसके ऊपर हरे रंग का घासनुमा मैट लगवा रखा था। जो सभी का ध्यान खींच रहा था। यहां तक कि डीएम और सीडीओ ने भी इस कार को कुछ पल रुककर देखा। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया
कार्यक्रम के दौरान बृहस्पति भवन के द्वार पर मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी गई।