मेरठ। हर्रा, खिवाई और जसड़ सुल्ताननगर गांव में छह दर्जन से अधिक जमाती मिलने के बाद उन्हें शरण देने वाले आठ मौलाना समेत 13 लोगों को पुलिस ने नोटिस दिया है। पुलिस ने यह भी कहा है कि क्वारंटाइन किए जमाती आश्रय स्थल से बाहर नजर आए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एसओ सतीश कुमार ने बताया कि हर्रा कस्बे में स्थित मस्जिद असरफिया के कारी सद्दाम हुसैन पुत्र सराफत, नूर मस्जिद के मुजम्मिल पुत्र तय्यब, हमजा मस्जिद के मौलवी मोहम्मद हासिम पुत्र नियाज अली, अकसा मस्जिद के इमाम मोहम्मद उमर पुत्र खुर्शीद, मक्की मस्जिद के मोहम्मद शाहिद पुत्र अमजद तथा खिवाई कस्बे की गढ़वाली मस्जिद के इमाम सुलेमान पुत्र आसमोहम्मद, सलमानी मस्जिद के मोहम्मद जुनैद पुत्र एहसान, शीतलो वाली मस्जिद के हाफिज शगीर अहमद पुत्र बुंदू को नोटिस दिया गया है।
इनके साथ ही मकान मालिक इरफान पुत्र महमूद, जसड़ सुल्तान नगर निवासी नबील पुत्र नजर अली, इमरान पुत्र इस्लाम, अकबर पुत्र साजिद अली तथा खलील पुत्र अफसर के खिलाफ बाहरी लोगों के आने की सूचना पुलिस को नहीं देने पर नोटिस देकर जवाब मांगा है। जमात के लोगों को कवारंटाइन के बाद इन लोगों को सचेत कर दिया है कि वह 14 दिन तक नियमों का सख्ती से पालन करें। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जसड़ में मिले बिहार के 19 जमाती
मेरठ, जेएनएन। खिवाई, हर्रा के बाद जसड़ सुल्ताननगर गांव में शनिवार को चार मकानों में बिहार के 19 जमाती मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी जमातियों को मकान में ही क्वारंटाइन कर दिया है। अब तक क्षेत्र में जमातियों की संख्या 74 हो गई है।
खिवाई कस्बे में गुरुवार को तीन मस्जिद और एक मकान से पांच महिला जमातियों के साथ कुल 33 लोगों को पकड़ा गया था। इनको स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन कर दिया था। शुक्रवार को टीम ने हर्रा कस्बे में स्थित पांच मस्जिदों से 22 जमातियों को क्वारंटाइन किया था। स्वास्थ्य विभाग ने जिन लोगों लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।अब तक क्षेत्र के हर्रा खिवाई और जसड़ से कुल 74 जमाती मिल चुके हैं। इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया है।