ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों और उनके दो पाकिस्तानी साथियों को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी का गिरोह चलाने के आरोप में कुल 95 साल की सजा सुनाई है। इन लोगों पर ब्रिटेन की सड़कों पर एक करोड़ पाउंड से अधिक मूल्य की गैरकानूनी श्रेणी ए के मादक पदार्थ बेचने का आरोप है।
लीसेस्टरशायर पुलिस ने बताया कि ये पांचों व्यक्ति लीसेस्टर के आपराधिक गैंग का हिस्सा हैं, जो फर्नीचरों, इंडस्ट्रियल बोल्ट या बच्चों के कपड़ों में बनाई गई गोपनीय जगहों के जरिये हेरोइन और कोकीन का आयात करने में शामिल था।
जिन भारतीयों को सजा सुनाई गई है उनमें जगदीश पटेल (51) को 25 साल, रविंद्र मोधा (55) को 16 साल और पालविंदर रंधावा (47) को 18 साल की सजा शामिल है। इनके दो पाकिस्तानी साथियों तालीब हुसैन और अयाज हुसैन को क्रमश: 24 साल और साढ़े बारह साल की सजा सुनाई गई है।