लॉकडाउन का पालन न करने पर युवक को गधे पर बैठाकर घुमाया

मेरठ। जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं। गली-मोहल्लों में लोग घरों से निकल रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। पहले तो दोनों से उठक-बैठक कराई। उसके बाद गधे पर बैठाकर घुमाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।



कोतवाली क्षेत्र के शाहपीर गेट पर दारोगा विजय प्रताप ड्यूटी कर रहे थे। दारोगा के साथ चार होमगार्ड भी थे। बेवजह घूम रहे दो युवकों को इन्होंने रोक लिया। रोकने पर युवकों ने बताया कि घर पर मन नहीं लग रहा था। इसी वजह से सड़क पर घूमने आ गए। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।


पैसे लेते हुए दिख रहे पुलिसकर्मी


कोतवाली थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी पैसे लेते हुए दिख रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवकों से होमगार्ड ने पनीर मंगवाया था। लेकिन पनीर नहीं मिलने पर पैसे वापस दे दिए थे। युवकों से पैसे लेने वाली बात गलत है।


चार पर मुकदमा और 150 के चालान


लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बेवजह घूम रहे चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 150 से ज्यादा के चालान किए हैं। एसएसपी अजय साहनी ने लॉकडाउन के दौरान सड़क पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।