शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा सदर सब्जी मंडी में

मेरठ। शहर के ज्यादातर बाजारों में अब अफरातफरी का माहौल थम गया है। नवीन मंडी में पुलिस-प्रशासन की सख्ती से 10 बजे के बाद सन्नाटा पसर जाता है। वहीं, सदर सब्जी मंडी और कोटला में अभी भी हालात में कम सुधार है। यहां शारीरिक दूरी के नियम का लगातार उल्लंघन हो रहा है।



सदर बाजार, कोटला मंडी और शहर दाल मंडी में आम दिनों के मुकाबले इस दौरान भीड़ 50 से 60 प्रतिशत तक कम है। दुकानों के आगे बेंच लगाकर अनाज के कट्टे लगा दिए हैं। खैरनगर दवा मार्केट का भी यही हाल है। दुकान के काउंटर तक ग्राहकों को नहीं आने दिया जा रहा है। व्यापारियों ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। वहीं ग्राहकों को भी एक-एक कर सामान दिया जा रहा है। कोटला मंडी के घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। लोगों ने पहले ही काफी सामान का स्टाक घरों में रख लिया है। खैरनगर में भी वाहनों का प्रवेश बंद करने और आम ग्राहकों को प्रवेश न दिए जाने से भीड़ में कमी आई है। हालांकि कई दुकानों के बाहर लगी भीड़ में शारीरिक दूरी नहीं बनायी जा रही है।



 


नवीन मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुबह के समय लगभग दो सौ मीटर लंबी लाइन मंडी के गेट तक लगी रही। दोपहर में सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी सचिव ने शारीरिक दूरी के नियम का अनुपालन कराते हुए गोल घेरे बनवाए और लोगों को खड़ा कराया।


ठेले वालों को पीटने पर जताई आपत्ति


नवीन सब्जी मंडी के हाजी इरशाद ने सब्जी और फल का ठेले लेकर जाने वालों को पीटे जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कालोनी में ठेले लेकर जाने वाले गरीब लोगों को कुछ लोग पीट रहे हैं। बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है।