सिविल डिफेंस की टीमों का निर्देशन निष्काम वार्डन सेवा के मुखिया चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा जी ने किया व साथ में अलखनाथ प्रभाग के उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल पोस्ट वार्डन खलीलपुर विवेक खंडेलवाल सैक्टर वार्डन पप्पू मोर्या जितेन्द्र गंगवार, राजेश श्रीवास्तव के सहयोग से एक टीम बनाकर वितरित किये दूसरी टीम में पोस्ट वार्डन अनूप शर्मा व साथ में सैक्टर वार्डन नवतेज अग्रवाल, अमित आनन्द, चिरंजीव आजाद, रिशी शर्मा के सहयोग से बड़ा बाजार क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को वितरित किये,पोस्ट राजेन्द्र नगर के पोस्ट वार्डन अमित पंत व उनकी वार्डन टीम के सहयोग व गीता दोहरे,साक्षी वर्मा व आशिया अली के साथ वितरित कराए गये। इसके साथ हजियापुर, व दुर्गानगर में भी भोजन के पैकेटों का वितरण किया गया। ये भोजन के पैकेट सबकी रसोई, श्री राधा संकीर्तन मण्डल,व चीफ वार्डन सर के सौजन्य से प्राप्त कर वितरण किये गये इसके साथ ही क्षेत्रीय निवासियों को सोशल डिस्टैंसिंग का महत्व समझाते हुए बताया कि घर के बाहर निकलते समय प्रत्येक दशा में मुँह व नाक को ढकना अति आवश्यक है इसके लिए मास्क होना ही आवश्यक नहीं है मास्क न होने पर अँगोछे का प्रयोग करें। इसी के साथ उन्हें आश्वस्त भी किया कि यदि हम सभी मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी व स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का अपने मन से तत्परता के साथ पालन करेंगें तो निश्चित ही हम इस समस्या को विकराल होने से रोक सकेंगे। हमारे देश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है अति आवश्यक सेवाऐं आपके पास हम जैसे अनेकों माध्यमों से आप तक पहुँच रही हैं आगे भी पहुँचती रहेंगी बस ये आगामी दो सप्ताह हमारे और आप सभी के धैर्य की परीक्षा स्वरूप हैं जिन्हें हम व आप सभी एकजुट होकर पास करेंगे
सिविल डिफेंस बरेली धाम के वार्डनों द्वारा भोजन के 925 पैकेट वितरण किए