शामली। शासन से आए आदेश के बाद लॉकडाउन के बीच शामली में 137 में से शराब की 134 दुकानें खोली गई हैं। शराब खरीदने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाजइर का प्रयोग करने के बाद ही शराब मिलेगी।शराब के ठेकों पर शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य रखा गया हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए सभी ठेकों पर पुलिस को तैनात कर किया गया है।
देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन तीन की सोमवार से शुरुआत हो चुकी हैं। लॉकडाउन के बीच शासन से आए आदेश के बाद शामली आबकारी अधिकारी ने जिले की 137 दुकानों में से 134 दुकानों को खोलने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किए हैं। जिनमें देशी शराब, अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानें हैं। साथ ही चार शराब के गोदाम खोलने के भी आदेश जारी किए हैं। सभी शराब के ठेकों पर शराब खरीदने आने वाले लोगों को शारीरिक दूरी का पालन और मास्क व सैनिटाजइर का प्रयोग करने के बाद ही शराब मिलेगी। शराब ठेकों के सेल्समैन को भी मास्क और दस्ताने का प्रयोग करना अनिवार्य हैं। बता दे , सुबह के समय शराब की दुकानों के सामने काफी लोग शराब खरीदने के लिये एकत्र हो गए थे। आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह ने बताया कि रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जाएगी।