कोरोना केसों और मौतों में अचानक उछाल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कुछ राज्य समय से नहीं दे रहे थे डेटा

देश में 24 घंटे में 3,900 कोरोना संक्रमित पाए गए तो 195 लोगों की जान गई है। यह एक दिन में केसों और मृतकों की संख्या का सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना केसों में अचानक आए इस उछाल को लेकर कहा कि कुछ राज्य केसों और मृतकों की संख्या का आंकड़ा समय पर नहीं दे रहे थे। उन्हें इसके लिए मनाया गया है और इसलिए केसों की संख्या में अचानक तेजी आई है।



देश को कोरोना को लेकर अपडेट देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में अब कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 46,433 तक पहुंच चुके हैं और1,568 लोगों की मौच हो चुकी है। अभी तक 12,726 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 27.41 प्रतिशत। पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं।


कोरोना केसों में उछाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में लव अग्रवाल ने कहा, ''हम एक संक्रामक रोग से लड़ रहे हैं। इसलिए केसों की समय पर जानकारी देना और उनका प्रबंधन बहुत जरूरी है। कुछ राज्यों में इसमें गैप देखा गया। हमने उन्हें इसके लिए मनाया और इस वजह से केस अचानक बढ़ हैं।'' गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना केसों के आंकड़ों को लेकर केंद्रीय टीम ने सवाल उठाए थे। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसी राज्य के नाम का जिक्र नहीं किया। 


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ''हम कोविड-19 से निपटने के मामले में अभी बहुत सहज हैं, लेकिन क्षेत्र स्तर में किसी भी लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे।'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस करना बहुत जरूरी है।