कोरोना वायरस के चलते कुछ समाजसेवी गरीबों के लिए सहायता करने में लगे हैं तो कुछ लोग समाज सेवकों को बदनाम करने में लगे

 


ऐसा ही एक मामला दिल्ली गेट पर झंडे वालों की दुकान का नया upkram माया मदर डेयरी एवं माया मेगा मार्ट एवं किराना स्टोर जिसमें दूध ₹46 प्रति लीटर दही ₹80 किलो मट्ठा ₹20 किलो और आटा ₹24 प्रति किलो प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक सांय 5:00 से 8:00 तक डेरी खुलती है जिसको कुछ लोग बदनाम करने में लग गए हैं ऐसा प्रतीत होता है कुछ लोग की सोच गंदी हो गई है जिसके कारण वह वीडियो चलाकर बदनाम करने में लग गए हैं आपको बता दें यह वीडियो 4 मई की है जोकि शारदा रोड से कोरोना पॉजिटिव दूसरा केस बागपत रोड से कोरोना का पाया था उसको गाड़ी में शारदा रोड पुलिस चौकी पर बिठाया गया था मुझको ऐसा लगता है जिसने यह वीडियो बनाई है उस पर पुलिस मेरठ की उस पर f.i.r. करने की कृपा करें क्योंकि कोरोना वायरस के चलते यह आदमी सब को गुमराह कर रहा है इसको जेल जाने की आवश्यकता है क्योंकि हो सकता है इसके घर में भी कोई कोरोना पॉजिटिव हो इसी कारण यह आदमी बदनाम करने में लग गया है कभी ऐसा ना हो भगवान इसको करो ना ही कर दे इसको पूरे खानदान को भगवान इसको सद्बुद्धि दे और मेरठ पुलिस इस पर मुकदमा लगाएं इसकी बुद्धि जभी सहयोगी जब यह जेल जाएगा क्योंकि कुछ लोगों को कोई काम नहीं है सुबह उठते ही चिचोर गर्दी का लगा रहा था